गुरुवार, 27 जुलाई 2023
महज 8 साल की उम्र में हैकिंग
नंगी महिला पुलिस पर हावी
भारत की जीत,वेस्ट इंडीज पांच विकेट से हारी
सोमवार, 10 जुलाई 2023
मोदी एक असफल प्रधानमंत्री क्यों हैं ?
गहरा कारण है....गौर से पढियेगा...
.
दोस्तों पहले इस बात पर गौर करना जरूरी है कि आज से तीन साल पहले किसी भी राजनेता से हमारी उम्मीदें क्या थी ?? हम किस किस को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते थे ..आज से चार साल पहले अगर कोई कॉंग्रेसी कहता था कि हम चाहते हैं राहुल अगले PM बनें...हम असहज महसूस नहीं करते थे...राहुल ही क्यों ?? ममता,माया,मुलायम,नितीश,लालू....किसी भी नेता का अगले संभावित प्रधानमंत्री के रूप में नाम आगे आता था तो हम उसे सामान्य तौर पर लेते थे..क्यों ?? क्योंकि हमारे लोकतंत्र ने हमें कभी ऐसा मौक़ा ही नहीं दिया कि हम अपने नेता के लिए कोई मापदंड स्थापित कर सकें...अच्छा उसका बेटा/बेटी है...ठीक है....ओह्ह्ह अच्छा फलां जाति का है...ओके ओके....अच्छा ढिमकाणा विचारधारा वाला है...चलेगा...
.
आज स्थिति ये बन चुकी है कि हम तो क्या.....इन्ही दलों के समर्थक अपने नेताओं को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करते हिचकिचाते हैं...उन्हें पता चल चुका है कि वो सब इस काबिल ही नहीं हैं....क्यों हुआ ऐसा ??...क्या उन नेताओं ने अपना स्तर गिराया ? नहीं..वो आज भी यथावत हैं...तो फिर कारण क्या ? 2014 से पहले हममें सहिष्णुता थी....सहनशीलता थी.....हमें उम्मीदों की आदत ही नहीं थी...हमें उसी तरह के...उसी स्तर के नेताओं की आदत सी पड़ चुकी थी....साल में सैकड़ों-हजारों लोगों के अन्यान्य घटनाक्रमों में मारे जाने का हमें फर्क नहीं पड़ता था....2014 के बाद हर मौत महत्वपूर्ण हो गई...(हालांकि एक भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यहाँ मुद्दा तुलना का है) क्यों ?? क्योंकि हमें उसकी उम्मीद नहीं थी....हम उम्मीदों पर जीने वाले लोग हैं...पहले क्या था...पहले ये क्यों नहीं हुआ...तुमने कहा होगा...नहीं हुआ...तुम्हीं दोषी हो....इस सबके और तुमसे पहले की भी सभी त्रासदियों के जिम्मेदार भी तुम्ही हो...गजिनी मोड में जीते हैं हम..
.
नेहरू और इंदिरा जी के समय भारत की विकास दर 2-3% थी जबकि तब पूरे विश्व की 5% के आसपास थी..तब बहाना था कि नया नया आजाद हुआ है देश....तब हम खुश तो थे क्योंकि कारण सॉलिड था...आज माना कि अन्य विकासशील देशों के मुकाबले हमारी विकास दर बेहतर है लेकिन चूंकि मोदी ने कहा कि 7% के नीचे नहीं आएगी तो भाई 6.9 पर भी हम समझौता क्यों करें ??..तू कर नहीं सकता था तो तूने कहा क्यों ??
.
महंगाई की दर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर है...मुद्रा स्फीति की दर ठहराव की स्थिति में हैं..सड़कें बनाने के मामले में सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हों.....डीजल रेगुलेशन बिल पास हो गया,सरकारी नीलामी पारदर्शी कर दी गई..इन्फ्रा,बिजली और रेलवे के बिल को राजनीति से मुक्त कर दिया गया,GST जैसा बिल लागू हो गया...लेकिन अगर दुनियाभर में स्लोडाउन है तो उससे हमें क्या ? मोदी रोजगार क्यों पैदा नहीं कर पा रहा ??दुनिया में कहीं रोजगार नहीं उससे हमें क्या ?? मोदिया को पैदा करने पड़ेंगे रोजगार...नहीं कर पाया तो ससुरे तूने बोला क्यों था ?? मुंह नोच लेंगे तेरा हम..
.
मोदी की गलती एक ही है कि उसने हमारे अन्दर उम्मीदें जगाई...वो उम्मीदें जिन्हें करना हम भूल चुके थे....मरी हुई कौम को ज़िंदा करने का पाप किया है उसने.....अब अगर उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं तो मोदी गालियाँ तो खायेगा ही ना ??
ॐ नम:शिवाय
जय जय श्री राम 🚩🚩




