गुरुवार, 27 जुलाई 2023

महज 8 साल की उम्र में हैकिंग

महज 8 साल की उम्र में हैकिंग, डार्क वेब से मंगवाई AK-47; ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा  इंटरनेट की दुनिया बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है और अब नया मामला नीदरलैंड से सामने आया है। यहां केवल 8 साल के एक बच्चे ने हैकिंग करते हुए डार्क वेब से AK-47 राइफल अपने घर महंगा ली। 


बच्चों का कंप्यूटर स्क्रीन के सामने ढेर सारा वक्त बिताना और उनके लिए इंटरनेट का ऐक्सेस कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इससे जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। नीदरलैंड में रहने वाली एक महिला बारबरा जमेन ने चौंकाने वाला घटनाक्रम सबके सामने रखा है और बताया है कि कैसे उनका महज 8 साल का बेटा साइबर अपराध की दुनिया का हिस्सा बन गया। उसने चुपके से अवैध और खतरनाक चीजें डार्क वेब से ऑर्डर कीं, जिनमें AK-27 राइफल तक शामिल थीं।  बारबरा खुद एक ह्यूमन रिसोर्स एक्सपर्ट के तौर पर काम करती हैं और उन्होंने यूरोपियन न्यूज एजेंसी Euronews से पूरे मामले पर बात की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने बेहद कम उम्र से ही हैकिंग शुरू कर दी थी और बिना भुगतान किए ऑनलाइन चीजें ऑर्डर करने लगा था। पहले यह फ्री पिज्जा जैसी छोटी-मोटी चीजें हुआ करती थीं लेकिन धीरे-धीरे बात हाथ से निकल गई और वह डार्क वेब तक पहुंच गया। बता दें, डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जहां अवैध गतिविधियां होती हैं और हथियार या ड्रग्स जैसी अवैध चीजें मिलती हैं। 14 साल के बच्चे से इंप्रेस हुए एलन मस्क, अपनी कंपनी Space-X में बना दिया इंजीनियर
 
इंटरनेट पर अपनी हरकतों को छुपाने के लिए बारबरा का 8 साल का बेटा खास तरह के कोड वर्ड्स और फ्रेज इस्तेमाल करता था। उदाहरण के लिए, मां के कमरे में आने की जानकारी साथियों को देने के लिए वह 'Pitt coming to our place.' जैसे कोड लिख देता था। वह बुरे लोगों, अपराधियों और हैकर्स से ऑनलाइन गेम्स के जरिए जुड़ा था और पैसों के अवैध लेनदेन में उनकी मदद भी कर रहा था।  घर पहुंची डार्क वेब से ऑर्डर की गई AK-47 राइफल बारबरा को मामले की गंभीरता का अंदाजा तब हुआ, जब उनके घर पर अवैध तरीके से मंगवाई गई AK-47 ऑटोमैटिक राइफर डिलीवर हुई। वह यह पता चलते ही हैरान रह गईं कि इस असॉल्ट राइफल को उनके बेटे ने ऑर्डर किया है। उनके बेटे ने किसी तरह के शक से बचने के लिए गन को पोलैंड से बुल्गेरिया के रास्ते घर मंगवाया था। बारबरा ने तुरंत सतर्क होकर यह राइफल स्थानीय पुलिस के हवाले की लेकिन कम उम्र के चलते उनके बेटे पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। 
आखिर में मां ने खुद उठाया बेटे को सुधारने का जिम्मा 
बारबरा की मानें तो राइफल से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम के बाद नन्हा हैकर तनाव में रहने लगा और रात-रातभर जागकर हैकर्स के इंटरनेशनल ग्रुप्स के साथ काम करने लगा। कानूनी मदद ना मिलने की स्थिति में बारबरा ने खुद साइबर सुरक्षा के बारे में सीखने का मन बनाया और अब डच पुलिस में साइबर स्पेशल के तौर पर वॉलेंटियर कर रही हैं। उनका कहना है कि पैरेंट्स को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि बच्चों को सही-गलत या वैध-अवैध की समझ नहीं होती और वे बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।

नंगी महिला पुलिस पर हावी

*निर्वस्त्र महिला ~ भागते पुलिस वाले.. क्या ये शर्मनाक नहीं? मणिपुर को अगला कश्मीर बनाने की तैयारी !
ये वीडियो कहा का है? क्या इसपर किसीने संज्ञान लिया? यहां भी तो महिला पूरी तरह निर्वस्त्र है फिर इसपर क्यों देश शर्मशार नहीं हो रहा? या ये समझा जाय की महिला को खुद नंगा होने का और फिर कानून के काम में बढ़ा डालने का अधिकार है? वायरल संदेश के अनुशार ये वीडियो मणिपुर का ही बताया जा रहा है, जहां बेशर्म ईसाई महिला पूरी तरह निर्वस्त्र होकर पुलिस वालों को मार मार कर भगा रही है, कानून व्यवस्था को बिगाड़ रही है। ये बेशर्म ईसाई औरतें नंगी होकर भारतीय सेना को पीट कर भगा रही है और अपनी देशद्रोही शशत्र सेना को ढाल बनकर बचा रही है, ऐसी ही एक दो नंगी हरामी औरतें मैतेई भिड़ के हत्थे लग गई तो उनकी भिड़ ने उनकी नंगई की सजा दे दी, तो कोई क्या करे, सेना को तो इन्ही औरतों ने नंगी होकर भगा दिया था। सारा खेल मणिपुर से हिंदुओं को भगाकर ईसाई देश बनाने का है जो पोप द्वारा फंडिंग, ईसाई देशों द्वारा पोषित और उनकी एजेंटो द्वारा खेला जा रहा है।

भारत की जीत,वेस्ट इंडीज पांच विकेट से हारी

IND vs WI 1st ODI : लो स्कोरिंग मैच में खुली टीम इंडिया की बल्लेबाजी, 5 विकेट से मिली जीत
भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को वेस्ट इंडीज को पांच विकेट से मात दी। वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल किया। India West Indies 1st ODI Live : भारत ने वेस्टइंडीज को बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 23 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए ईशान किशन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। 50 रन भारत ने 10वें ओवर में पूरे किए। सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर रन आउट हुए। ईशान ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। ईशान के बाद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी है। टीम के लिए कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 2 मेडन ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवाए। भारत को पहली सफलता हार्दिक पांडया ने दिलाई। हार्दिक ने काइल मायर्स को कैच आउट करवाया। मायर्स 9 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुकेश कुमार ने अथनाजे को आउट करवाकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। एलिक 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। ब्रैंडन किंग 23 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने हेटमायर को पवेलियन भेजा। अपने अगले ओवर में जडेजा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पॉवेल को दूसरी गेंद पर और शेफर्ड को चौथी गेंद पर आउट किया। अगले ओवर में कुलदीप यादव ने ड्रेक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट झटका, कारियाह 3 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

मोदी एक असफल प्रधानमंत्री क्यों हैं ?

 



गहरा कारण है....गौर से पढियेगा...

.

दोस्तों पहले इस बात पर गौर करना जरूरी है कि आज से तीन साल पहले किसी भी राजनेता से हमारी उम्मीदें क्या थी ?? हम किस किस को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते थे ..आज से चार साल पहले अगर कोई कॉंग्रेसी कहता था कि हम चाहते हैं राहुल अगले PM बनें...हम असहज महसूस नहीं करते थे...राहुल ही क्यों ?? ममता,माया,मुलायम,नितीश,लालू....किसी भी नेता का अगले संभावित प्रधानमंत्री के रूप में नाम आगे आता था तो हम उसे सामान्य तौर पर लेते थे..क्यों ?? क्योंकि हमारे लोकतंत्र ने हमें कभी ऐसा मौक़ा ही नहीं दिया कि हम अपने नेता के लिए कोई मापदंड स्थापित कर सकें...अच्छा उसका बेटा/बेटी है...ठीक है....ओह्ह्ह अच्छा फलां जाति का है...ओके ओके....अच्छा ढिमकाणा विचारधारा वाला है...चलेगा...

.

आज स्थिति ये बन चुकी है कि हम तो क्या.....इन्ही दलों के समर्थक अपने नेताओं को प्रधानमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करते हिचकिचाते हैं...उन्हें पता चल चुका है कि वो सब इस काबिल ही नहीं हैं....क्यों हुआ ऐसा ??...क्या उन नेताओं ने अपना स्तर गिराया ? नहीं..वो आज भी यथावत हैं...तो फिर कारण क्या ? 2014 से पहले हममें सहिष्णुता थी....सहनशीलता थी.....हमें उम्मीदों की आदत ही नहीं थी...हमें उसी तरह के...उसी स्तर के नेताओं की आदत सी पड़ चुकी थी....साल में सैकड़ों-हजारों लोगों के अन्यान्य घटनाक्रमों में मारे जाने का हमें फर्क नहीं पड़ता था....2014 के बाद हर मौत महत्वपूर्ण हो गई...(हालांकि एक भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यहाँ मुद्दा तुलना का है) क्यों ?? क्योंकि हमें उसकी उम्मीद नहीं थी....हम उम्मीदों पर जीने वाले लोग हैं...पहले क्या था...पहले ये क्यों नहीं हुआ...तुमने कहा होगा...नहीं हुआ...तुम्हीं दोषी हो....इस सबके और तुमसे पहले की भी सभी त्रासदियों के जिम्मेदार भी तुम्ही हो...गजिनी मोड में जीते हैं हम..

.

नेहरू और इंदिरा जी के समय भारत की विकास दर 2-3% थी जबकि तब पूरे विश्व की 5% के आसपास थी..तब बहाना था कि नया नया आजाद हुआ है देश....तब हम खुश तो थे क्योंकि कारण सॉलिड था...आज माना कि अन्य विकासशील देशों के मुकाबले हमारी विकास दर बेहतर है लेकिन चूंकि मोदी ने कहा कि 7% के नीचे नहीं आएगी तो भाई 6.9 पर भी हम समझौता क्यों करें ??..तू कर नहीं सकता था तो तूने कहा क्यों ??

.

महंगाई की दर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर है...मुद्रा स्फीति की दर ठहराव की स्थिति में हैं..सड़कें बनाने के मामले में सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हों.....डीजल रेगुलेशन बिल पास हो गया,सरकारी नीलामी पारदर्शी कर दी गई..इन्फ्रा,बिजली और रेलवे के बिल को राजनीति से मुक्त कर दिया गया,GST जैसा बिल लागू हो गया...लेकिन अगर दुनियाभर में स्लोडाउन है तो उससे हमें क्या ? मोदी रोजगार क्यों पैदा नहीं कर पा रहा ??दुनिया में कहीं रोजगार नहीं उससे हमें क्या ?? मोदिया को पैदा करने पड़ेंगे रोजगार...नहीं कर पाया तो ससुरे तूने बोला क्यों था ?? मुंह नोच लेंगे तेरा हम..

.

मोदी की गलती एक ही है कि उसने हमारे अन्दर उम्मीदें जगाई...वो उम्मीदें जिन्हें करना हम भूल चुके थे....मरी हुई कौम को ज़िंदा करने का पाप किया है उसने.....अब अगर उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं तो मोदी गालियाँ तो खायेगा ही ना ??

ॐ  नम:शिवाय

जय जय श्री राम 🚩🚩