रविवार, 8 सितंबर 2024

हिस्ट्री सीटर की हत्या का खुलासा, उसके बेटे ने ही रची हत्या की साजिश, शूटरो से कराई हत्या

 शामली 



*बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की शूटर से हत्या*


*पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश गिरफ्तार*


शामली में एक सप्ताह पूर्व हुई होटल संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है


मुठभेड़ के बाद घायल हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है


पुलिस ने अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है


पुलिस ने होटल संचालक की हत्या के पीछे जमीनी विवाद होने की बात कही है,

आरोपियों में दो आरोपी मृतक के बेटे हैं जिन्होंने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई है

पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया मृतक के ऊपर भी लूट रंगदारी वह हत्या जैसी संगीत धाराओं में मुकदमे दर्ज थे मृतक के ऊपर भी रंगदारी लूट हत्या जैसे कई मुकदमे दर्ज थे !


दरअसल आपको बता दे कि जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वी यमुना नहर के पास होटल व्यवसायी व प्रोपर्टी डीलर शिवकुमार उर्फ गुड्डन कंबोज की मॉर्निंग वॉक के दौरान 7 दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से बनकर हत्या कर दी थी...


हत्याकांड करने के लिए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने पांच टीमों का गठन किया था


पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है,


वहीं पकड़ा गया बदमाश जयवीर पुत्र राजपाल सिंह  गांव शाहपुर थाना बसुम्बा जिला मेरठ का रहने वाला है


जिसको पुलिस ने आज मेरठ करनाल हाइवे पर गांव सिभालका के पास मुठभेड़ के बाद गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया है


पकड़े गए बदमाश के पांच अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं,  वहीं पुलिस ने होटल संचालक शिवकुमार उर्फ गुड्डन कंबोज की हत्या का खुलासा कर दिया है


जिसमें पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है...एसपी शामली रामसेवक गौतम का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में सिटी में 1 सितम्बर को एक होटल संचालक गुड्डन कम्बोज की गोली मारकर हत्या हुई थी...जिसने अब तक टोटल 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गए है...



*10 लाख रुपए की सुपारी देकर दोनों बेटों ने करा दी पिता की हत्या*

पुलिस द्वारा मुख्यशूटर आरोपी जसवीर की निशानदेही पर असलाह की बरामदगी करने का प्रयास कर रही थी, जिसमें आरोपी ने आज एक दरोगा का सरकारी पिस्टल लेकर भगाने का प्रयास किया और फिर उसको गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया...वही होटल संचालक की हत्या के मामले में जमीनी विवाद की बात सामने आई है...जिसमें मृतक होटल संचालक शिवकुमार उर्फ गुड्डन कम्बोज के दो बेटे आरोपी हैं, जिन्होंने खुद 10 लाख रुपए में आरोपियों को अपने पिता को मारने की सुपारी दी थी...पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया।

कश्मीर में राहुल गांधी ने दो बातें कहीं




 कश्मीर में राहुल गांधी ने दो  बातें कहीं

* जब हम सत्ता में आएंगे तो जम्मू कश्मीर का  पुराना स्टेटहुट स्टेटस बरकरार कर देंगे 

* यानी राहुल गांधी यह कहना चाहते हैं कि वह 370 फिर से लगाएंगे 

* और दूसरी खतरनाक बात जो इस गद्दार देशद्रोही ने कही कि आप कश्मीर के लोगों का पैसा छीन कर बाहरियों को दिया जा रहा है यानी इसने शेष भारत के लोगों को बाहरी बता दिया

* अब आप कल्पना करिए कि यह व्यक्ति कितना खतरनाक हो चुका है। सत्ता के लिए यह कितना बड़ा देशद्रोही बन गया है.


*अपने ही देश में कौन है बाहरी? राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों को क्यों कह दिए बाहरी? राहुल गांधी की अलगाववादी मानसिकता? दूसरे राज्‍य में जाकर काम करने वाले क्‍या अब राहुल गांधी की दृष्टि में लुटेरे हैं?*


*चाणक्य नें सही कहा था कि किसी विदेशी महिला और उससे पैदा होने वाली संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती !*

शनिवार, 7 सितंबर 2024

सत्ता और विपक्ष के कारनामें

 *थोड़ी देर के लिए भाजपा , कांग्रेस , आम आदमी आदि सभी पार्टियों को side में करके, एक हिन्दुस्तानी बनकर पढिए*🔽           


        

▫️चूहा पिंजरे में फंसकर इसलिए मरता है,

▫️क्योंकि वो समझ नहीं पाता कि

▫️पिंजरे में रखा पनीर

▫️उसे फोकट में क्यों दिया जा रहा है?

▫️▫️▫️--दिल्ली▫️▫️

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

अगर विश्व का सबसे ताकतवर नेता

▫️हमारे देश का प्रधानमन्त्री है,

▫️तो विश्व का सबसे घटिया एवं गिरा हुआ विपक्ष भी

▫️हमारे देश का ही है!

▫️जो विरोध करते-करते▫️

▫️राष्ट्रद्रोह पर उतर आया।▫️

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

▫️*रोहिंग्या 1770 km दूर भारत आ गए,*

▫️*पर मात्र 2 km दूर चीन नहीं गए...*

▫️क्योंकि वहाँ जूते पड़ते हैं, और

▫️यहाँ देशद्रोही नेताओं द्वारा आरती उतारी जाती है।

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

▫️जिस ज़ाकिर नाइक को मलेशिया जैसा इस्लामिक देश एक साल भी नहीं झेल पाया...

▫️उसे कांग्रेस 10 साल तक शांतिदूत बताती रही!

▫️गद्दार देश में ही हैं। 

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

▫️पुलवामा में बारूद कहाँ से आया ये पूछने वाले लोग🔽

▫️अब ये क्यों नहीं पूछ रहे

▫️कि यूनीवर्सिटी में इतने पत्थर और पेट्रोल बम कहाँ से आए?

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

▫️कभी सुना है कि कांग्रेस से नाराज होकर मुसलमानों ने BJP प्रत्याशी जिता दिया हो?

▫️ये कीड़ा सिर्फ हिन्दुओं को ही काटता है

▫️और▫️

▫️हिन्दुओं के ही अंदर तक घुसा रहता है। 

▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️

▫️इतिहास गवाह है कि बगैर कट्टरता के न तो धर्म बचता है 

ना संस्कृति बचती है,

▫️और

▫️ना ही राष्ट्र बचता है। 

▫️राष्ट्र को दीमक लग गई

 इसे खत्म करना पड़ेगा।

▫️▫️▫️▫️▫️

भाजपा 35 % वोट लाती है...

और 5 राज्य खो देती है 4 महीने में😢

▫️▫️▫️▫️▫️▫️

700 सालों से बंद राम मंदिर देती है,

पर वोट नहीं मिलते हैं।

▫️▫️▫️▫️▫️▫️

धारा 370 हटाकर कश्मीर में घूमने की आजादी देती है,

पर वोट नहीं मिलते हैं।

CAA लाकर आपकी नौकरी और टैक्स का पैसा खाने वाले बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों को बाहर करती है,

पर वोट नहीं मिलते हैं।

▫️▫️▫️▫️▫️

सर्जिकल स्ट्राइक से 26/11 जैसे हमले रोकती है,

पर वोट नहीं मिलते हैं।

▫️▫️▫️▫️▫️

पिछले 9 सालों से कोई भ्रष्टाचार नहीं,

पर वोट नहीं मिलते हैं।

▫️▫️▫️▫️▫️

कैसे निर्लज्ज हैं हम ?

क्या चाहिए हमें फिर ? 

▫️▫️▫️▫️▫️

सस्ता प्याज,

चोरी-भ्रष्टाचार करने की आजादी,

तलवा चाटने के लिए राजमाता

और

उटपटांग बोलते अर्ध पागल भाई बहन की जोड़ी। 

▫️▫️▫️▫️▫️

*हम अपने सुरक्षित भविष्य को नकार रहे हैं।*    

आँखें 👀 खोल लो अपनी , क्या बांग्ला देश श्रीलंका और अफगानिस्तान की दुर्दशा हमारी आँखें  खोलने के लिए पर्याप्त नहीं है?

🧐😡🤔😵‍💫😳😟☝️

*सभी से निवेदन है कि इसे अधिक से अधिक शेयर करें*🙏

वन्दे मातरम् 🇮🇳

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

*आज का राशिफल* *07 सितम्बर 2024 , शनिवार*

 



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलतफहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य में सुधार होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु ,  वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा । मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा । मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उदारवादी रहेगा । जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा । धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी । कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी । परिवार का सहयोग मिलेगा । इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा । धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा । जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा ।व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें।  दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा । किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा । कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा।  किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


        🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰